तुझे हद से ज्यादा, प्यार करूं

ख्वाब तेरे, सच मैं करू,
तुझे हद से ज्यादा, प्यार करूं,

तेरे सपने, मेरी मंजिले,
तेरी मंजिलों को, मेरे रास्ते, का
मैं चलता ही रहूं,
मैं चलता ही रहूं,
तेरे वास्ते,
तेरे वास्ते,

ख्वाब तेरे, सच मैं करू,
तुझे हद से ज्यादा, प्यार करूं,

तू मिली, जिंदगी मिली,
तू नहीं, तो क्या जिंदगी,
तेरा इंतजार, करता रहूं
तेरा इंतज़ार, करता रहूं
मेरे वास्ते
मेरे वास्ते,

ख्वाब तेरे, सच मैं करू,
तुझे हद से ज्यादा, प्यार करूं।।

देव

2 thoughts on “तुझे हद से ज्यादा, प्यार करूं

Leave a Reply