This piece is dedicated to all respected people from medical background, who are representing god in this tough time to save humanity..
Salute to them…
तुम हो, तो हम है,
तुम ही हो, तो हम है,
तुम्हारे जज्बे को सलाम है,
तुम पर कुर्बान ये जान है,
जानते हो, मुश्किल ये घड़ी है,
एक छोटे से वायरस ने,
मचाई त्राहि त्राहि है,
डर है हर तरफ,
हर तरफ, त्रासदी है,
और तुम्हारी सेना,
बेखौफ खड़ी है,
सुना है, सफेद में
भगवान दिखते है,
आज देखा, सच में,
भगवान के वस्त्र सफेद होते है,
हम सब, जब घर में ही कैद,
मौत से घबरा रहे है,
ये है, जो जान हथेली में ले,
जीवन बचा रहे है,
आज तो, इस प्लास्टिक से
ढके बदन, बहुत लुभा रहे है,
नहीं जानते है, ये पसीने से
तरबतर, नहा रहे है,
और एक उफ्फ तक,
हां, एक उफ्फ तक नहीं,
निकल रही है,
कर्तव्य और मानवता के लिए,
सब कुछ लुटा रहे है,
धन्य है, धन्य है माता,
धन्य है पिता, धन्य वो परिवार है,
जिन्हे छोड़ प्रभो के हवाले,
ये संसार बचा रहे है।।
देव
7 may 2020