तूने मुझको मैं बनाया,
मैं हूं, बस तेरा साया,
उंगली पकड़ कर चलना सिखाया,
मैं हूं, बस तेरा साया,
मैं हूं, बस तेरा साया,
सपनों की गलियों में जब भी,
डर कर मैं उठ जाता,
निंदो में गहरी, कितनी भी होते,
तूने सीने से अपने लगाया,
मैं हूं, बस तेरा साया,
मैं हूं, बस तेरा साया,
गलियों नटखट, बन मैं घूमा,
चोट लगी तो, बना मासूम सा,
छोड़ के सबकुछ, बस मुझे चूमा,
तूने ही, निवाला खिलाया
मैं हूं, बस तेरा साया
मैं हूं, बस तेरा साया
तूने मुझको मैं बनाया,
मैं हूं, बस तेरा साया
मैं हूं, बस तेरा साया
देव
10 may 2020