ये फासले, मिटते नहीं

ये फासले, मिटते नहीं,
उनसे कदम, मिलते नहीं,

कुछ दूरियां, कुछ मजबूरियां,
रखती है हमको, उनसे जुदा,
उनकी खबर, अब मिलती नहीं,
उनसे कदम, मिलते नहीं।

ख्वाबों में उनको, बसाया है हमने
दिल भी उन्हीं से, लगाया है हमने,
ख्वाब मगर, दिखते नहीं
उनसे कदम, मिलते नहीं

ये फासले, मिटते नहीं,
उनसे कदम, मिलते नहीं।।

देव

8 may 2020

Leave a Reply