लौटकर, वो आयेंगे इक दिन

वक़्त, ठहरा हुआ सा है,
सांसे, उखड़ी हुई सी है,
मंजर, छू रहा है दिल को,
बेरुखी, बिखरी हुई सी है,

तूफान, बड़ता जा रहा है,
नीवें, उखड़ सी रही है,
नींद, ओझल है आंखो से,
रातें, लंबी लग रही है,

महफ़िल, अब कहा रही है,
नगमे, कौन गा रहा है,
दस्तक, अब नहीं कहीं है,
आंखे, पथरा रही है,

मगर,
प्यार, अब भी बड़ रहा है,
जिंदगी अब भी चल रही है,
इंसा, अब भी चल रहा है,
ख्वाहिशें, अब भी बची है,

और
सुबह, एक नई आएगी,
खुशियां, झोली भर लाएगी,
बिछड़े, फिर मिलेंगे इक दिन,
महफ़िल, फिर सजेगी इक दिन,

हसरतें, पूरी होगी फिर से,
सपने, जिएंगे दिल से,
कोपलें, फूल बनेंगी इक दिन,
गुलिस्ता, लह लगाएंगे फिर से,

हसीं, चेहरों पर आएगी,
बच्चे, फिर से मुस्कुराएंगे,
गले, फिर मिलेंगे मिलकर,
खुशी, के गीत फिर से गाएंगे,

लौटकर, वो आयेंगे इक दिन,
मिल, फिर उनसे पाएंगे,
बात दिल की, फिर से कहेंगे,
इश्क़, फिर से कर पाएंगे।।

देव

8 may 2020

Leave a Reply