तेरे इश्क़ ने मुझे, जीना सिखा दिया

तेरे इश्क़ ने मुझे, जीना सिखा दिया,
पहले उधेड़ना, अब बुनना सीखा दिया।

यादों के ताने बाने से, सिले है जो ख्वाब,
ख्वाबों को हकीकत में, बदलना सीखा दिया।

डर, डर मुझे भी लगता था, जुदाई का अक्सर,
तेरी बातों ने मुझे, निश्चल बना दिया।

देव

15 may 2020

Leave a Reply