हां, अब वो बदल गई है,
अब उसकी, मुश्किलें कम हो, गई है,
वक़्त था, जब वो, मजबूर हुआ करती थी,
साथ तो यूं, सब थे, मगर तन्हा रहा करती थी,
दर्द को उसके, समझे, कोई था ना वहां,
उसके वजूद की परवाह, थी है किसे,
मगर,
हां, अब वो बदल गई है,
अब उसकी, मुश्किलें कम हो, गई है।
बहाने अब नहीं, अब वो सच बोलती है,
जो गलत है, गलत है, नहीं चुप रहती है,
जिंदगी उसकी है, अब वो ही मंजिले चुनती है,
हर राह पर, अकेले चलती है, नहीं तन्हा रहती है,
क्यूं की,
हां, अब वो बदल गई है,
अब उसकी, मुश्किलें कम हो, गई है।
देव
18 may 2020