एक नया रास्ता, नई मंजिल चुनते है,
चल यार, आज कुछ नया करते है,
बहुत भटक लिए, अनजान राहों पर,
अपने से बेगाने, इंसानों से, जरा दूर चलते है,
चल यार, आज कुछ नया करते है,
इंतेज़ार, एक हद तक, करती है जिंदगी भी,
जिन्हे ऐतबार नहीं, उनके लिए नहीं रुकते है,
चल यार, आज कुछ नया करते है।।
देव
Ati uttam hai!