दूर होकर भी, कितनी पास है तू,
मेरी ख्वाहिश, मेरा अहसास है तू,
तुझको मुझमें, महसूस करता हूं,
हर सांस में, तेरा आभास करता हूं,
मेरे चेहरे की, मुस्कान है तू
मेरी ख्वाहिश, मेरा अहसास है तू,
कुछ पल ही सही, पलकें जब बंद करता हूं,
पल में बस तेरा, दीदार करता हूं,
मेरे जीवन का, प्यार सा ख्वाब है तू,
मेरी ख्वाहिश, मेरा अहसास है तू।।
देव
1 june 2020