हर सांस तेरी, है नाम मेरा

कहां हूं मै अब, ना पता मुझको,
तेरी धड़कने, है पता मेरा,

तुझको भी कहां, पता तेरा,
हकीकत तेरी, है सपना मेरा

दूर, कितना दूर, जा पाओगे मुझसे,
मंजिल तेरी, है रास्ता मेरा,

भुला लो, पल ना भुला मुझको पाओगे,
हर सांस तेरी, है नाम मेरा।

देव

Leave a Reply