जेहन में उतरना चाहता था।

बस, तेरी एक झलक ही चाहता था,
तेरे करीब, कुछ पल बिताना चाहता था,
यूं ही नहीं, मैं तुझे निहारता था,
तेरी तस्वीर, जेहन में, उतारना चाहता था।।

तेरे चेहरे की वो हंसी, तेरी मुस्कुराहट,
तेरे लबों का हिलना, लब्जो का निकलना,
मैं यू ही नहीं, तुझे सुनता जाता था,
तेरी आवाज़, जेहन में उतरना चाहता था।

स्पर्श किया था तुझे, हाथ मिलाने के बहाने,
करीब था तेरे, कुछ पल तुझ संग बिताने,
मैं यूं ही नहीं, वक़्त तुझ संग बिताता था,
तेरी यादें, जेहन में उतरना चाहता था।।

देव

Leave a Reply