बेरंग से सपनों में, रंग भर दिए,
तू जो आईं, नए रास्ते मिले,
भटका हुआ था, जिंदगी की रहा में,
तेरे सपनों में, नए रास्ते मिले,
ख्वाहिशें, कब की हो गई थी फना,
तूने, जिंदगी को नए, मंसूबे दिए,
तू है तभी तो, जी रहा हूं मैं,
गर तू नहीं तो, किसके लिए जिए।।
देव
15 june 2020