जहां को और हसीं बनाना

मैं कल जाऊंगा, तो अश्क ना बहाना,
मेरे चेहरे को देख, एक बार फिर मुस्कुराना,

यूं ही नहीं, कहना अलविदा, मुझको जरा,
कुछ लगा हो, अच्छा मुझमें, उसे अपनाना,

कुछ करना मेरे लिए, रोंतो को हसाना,
यही है ख्वाहिश मेरी, जहां को और हसीं बनाना।।

देव

15 june 2020

Leave a Reply