Random thoughts

[16/06, 10:38 pm] Dev… Devkedilkibaat.Com:

यूं तो इजाजत की उससे,
कभी जरूरत नहीं थी,
मगर आज, ना जाने क्यूं पूछ डाला,
तेरे आगोश में, जगह है तो बता,
[16/06, 11:54 pm] Dev… Devkedilkibaat.Com:

मेरे लब्जो पर, बस तेरा,
एक नज़र डालना काफी है।
तारीफ खुद बा खुद,
मुझ तक, पहुंच जाती है।।

देव
[17/06, 11:44 pm] Dev… Devkedilkibaat.Com:

श्मशान की राख उठा कर,
उससे पूछा, क्या खाक में,
मिलने पर भी,
ख्वाहिशें बाकी रहती है।।

देव
[17/06, 11:45 pm] Dev… Devkedilkibaat.Com:

मेरे जीने की वजह,
मुझसे यूं ना पूछो,
बेवजह जीने का भी,
अलग मजा है मेरे यार।।

देव
[17/06, 11:49 pm] Dev… Devkedilkibaat.Com:

Comparison of death, of a celebrity and a sipahi…

अश्क उसके क्या छलके,
क़यामत सी आ गई,
और कुछ रोते रहे,
नजर ना एक पड़ी।।

देव
[17/06, 11:53 pm] Dev… Devkedilkibaat.Com:

मोहब्बत और नफ़रत में,
बस नन्हा सा अंतराल है,
कुछ पास होकर है दूर बहुत,
कुछ दूर होकर भी, है इतने करीब ।।

देव
[17/06, 11:55 pm] Dev… Devkedilkibaat.Com:

उससे पूछ ही डाला,
बता, क्या है, मेरी खता,
बड़े अदब से उसने बोला
हद से ज्यादा, मोहब्बत।।

देव
[18/06, 12:27 am] Dev… Devkedilkibaat.Com:

वो सवाल पूछते रहे, और
मैं जवाब ढूंढता रहा,
वक़्त जो बचा था, बस,
यूं ही गुज़र गया।।

देव

[18/06, 10:28 pm] Dev… Devkedilkibaat.Com:

ख्वाबों की हकीकत,
ख्वाहिशों का पूरा पन,
तुम हो, तभी तो है।।

देव
[18/06, 10:38 pm] Dev… Devkedilkibaat.Com:

लफ़्ज अल्फ़ाज,कागज,किताब सब बेमानी है..
तुम कहते रहो, हम सुनते रहें ,बस
इतनी सी कहानी है…


[18/06, 10:38 pm] Dev… Devkedilkibaat.Com:

तेरी मुस्कुराहट पर ही तो,
नज़्में हजार लिख डाली,
वरना लब्ज़ ढूंढने में ही,
उम्र तमाम थी मेरी।।

देव
[18/06, 10:38 pm] Dev… Devkedilkibaat.Com:

मेरी नज़्में पढ़े, गर कोई,
अक्स तेरा दिखेगा,
तुझसे जुदा हुआ तो,
ना लब्ज़ एक बचेगा।।

देव
[18/06, 10:38 pm] Dev… Devkedilkibaat.Com:

तेरी महफ़िल का वो चिराग,
दूर ही सही, तपिश तो देता है।।

देव
[18/06, 10:38 pm] Dev… Devkedilkibaat.Com:

सफ़र संग हमसफ़र हो,
कम जरा ये सफ़र नहीं,
सफ़र में तू संग ना हो,
सफ़र उस सफ़र में हम।।

देव
[18/06, 10:38 pm] Dev… Devkedilkibaat.Com:

अजीज भी कहते हो,
और यकीं भी नहीं,
चाहत है अगर तो,
दम की परवाह क्यूं हो।।

देव

Leave a Reply