क्यूं तेरे नाम को, ढूंढता हूं,

क्यूं तेरे नाम को, ढूंढता हूं,
पल दो पल में अक्सर,

क्यूं याद तेरी, आती है,
मेरे जेहन में अक्सर,

क्यूं पूछता हूं हाल तेरा,
लोगो से अक्सर,

क्यूं, देखता तस्वीर तेरी,
दिन में कई बार अक्सर,

क्यूं खोजता हूं, तेरा चेहरा,
हर चेहरे में अक्सर,

क्यूं रहता हूं, बेकरार तुझसे,
मिलने को अक्सर।।

देव

2 thoughts on “क्यूं तेरे नाम को, ढूंढता हूं,

Leave a Reply