बस, एक बहाना ही तो चाहिए

बस, एक बहाना ही तो चाहिए,
तुझसे बात करने को,
यूं ही कहा अब तुझसे,
बात होती है।

यूं तो अक्सर,
कुछ पल गुज़र जाते थे साथ,
अब कहा तुझसे, हर रोज
मुलाक़ात होती है।

देव

25 जून 2020

Leave a Reply