तोहफा इश्क़ का दिया

देख कर, तस्वीर उसकी, फिर वो पल, याद आए,
केशुओं के, बौछारों में, आज फिर से, हम नहाए।

अक्स उनका, है समाया, नजरो में, जेहन में मेरे,
मुस्कुराती, वो मिली फिर, राहें मोहब्बत, के दरमियान।

उल्फत हुई, फिर से हमे, शुक्रिया हो शुक्रिया,
दी है हमे, ये जिंदगी, तोहफा इश्क़ का दिया।

देव

Leave a Reply