जिंदगी के सफ़र में, हमसफ़र बन चलो

कुछ कदम साथ चले, कुछ कदम और चलो,
जिंदगी के सफ़र में, हमसफ़र बन चलो।।

ये पल, जो दर्द का है, गुजर जाएगा कुछ पल में,
ले हंसी, लबो पर, खुशमिजाज तुम रहो,
जिंदगी के सफ़र में……

मैं हूं वही खड़ा, जहां तुम छोड़ कर गई,
जरा रुख इधर का करो, हाथ थाम कर चलो,
जिंदगी के सफ़र में….

कुछ कदम साथ चले, कुछ कदम और चलो,
जिंदगी के सफ़र में, हमसफ़र बन चलो।।

देव

18 july 2020

Leave a Reply