अपने रंग में, मुझको, रंग दिया तुमने,
मेरी सारी खवाविश, को पूरा, कर दिया तुमने।
बेनाम सी, जिंदगी, जी रहा था मै
नाम हुआ जब, नाम अपना, जोड़ दिया तुमने।
मेरी सारी…
सपने मेरे, कुछ खास ना थे, सिवा तेरी मोहब्बत,
अपने दिल पर, नाम तेरा, लिख दिया मैंने।
मेरी सारी…
हर शाम, गुजरती ही, दिला याद तेरी,
तसल्ली है कि , तस्वीर अपनी, लगा रखी है तुमने।।
मेरी सारी…
देव
19 july 2020