तेरे जिस्म की, सोंधी खुशबू,
तेरी सांसों की, नमी का अहसास,
कुछ पल की ही, सही वो मुलाक़ात,
मेरी यादों में, तेरा रहना, चुपचाप,
अक्सर, दिल के दरवाजे को,
खटखटाते हुए, तेरा आवाज देना,
कहां हो दूर तुम मुझसे,
लगती हो तुम, यही कहीं आसपास।।
देव
तेरे जिस्म की, सोंधी खुशबू,
तेरी सांसों की, नमी का अहसास,
कुछ पल की ही, सही वो मुलाक़ात,
मेरी यादों में, तेरा रहना, चुपचाप,
अक्सर, दिल के दरवाजे को,
खटखटाते हुए, तेरा आवाज देना,
कहां हो दूर तुम मुझसे,
लगती हो तुम, यही कहीं आसपास।।
देव