We meet few people in life, those people are so called friend and but lost…
मेरी गलतियों ने मुझे
हर बार कुछ सिखाया
जो होता है आज अपना
बन जाए जब पराया
यही वजह है,
नहीं बताता हू मै
राज ए दिल मेहफिलो में
जो भी मिलते है उन पर
विश्वास नहीं मैं कर पाया
जो पूछते भी नहीं
हाल ए दिल,
और रूठ जाते है
कहते है दोस्त
मुझे अपना
पर कहा दोस्त बन पाते
मेरी हर दस्तक पे
चुप रहते है
नहीं आना दोबारा यहां
ये भी कहने में है कतराते
क्या करे,
हमने तो तहे दिल से
चाहा था उन्हें
शिकवा था कोई हमसे
कोई शिकायत तो लगाते
पर, कुछ लोग,
ऐसे ही होते है
दोस्ती दिखलाते है पर
दोस्त बन नहीं पाते
दोस्त बन नहीं पाते।
देव