सिर्फ तुमसे प्यार करता हूं

इश्क़ मैं तुझसे बेइंतेहा करता हूं
तेरी उम्मीद में, दिन रात आहे भरता हूं
हां मैं तुमसे, सिर्फ तुमसे प्यार करता हूं

रातों आंखो ही, आंखो में गुजर जाती है
तेरी एक झलक पाने की बेताबी है
मै यू ही तेरा इंतजार करता हूं

हां मैं तुमसे, सिर्फ तुमसे प्यार करता हूं

आगोश में समा लू, तुझको अपने
तेरी चाहत को बना लू, सपने अपने
लबों को तेरे छूने की ख्वाहिश रखता हूं

हां मैं तुमसे, सिर्फ तुमसे प्यार करता हूं

इश्क़ मैं तुझसे बेइंतेहा करता हूं
तेरी उम्मीद में, दिन रात आहे भरता हूं
हां मैं तुमसे,सिर्फ तुमसे प्यार करता हूं

One thought on “सिर्फ तुमसे प्यार करता हूं

Leave a Reply