सालो की मोहब्बत के बाद
की बेवफ़ाई उसने
कि अब में वफा की उम्मीद नहीं करता
हां, अब मैं मोहब्बत नहीं करता
शराबखाने से दूर, था आंशिया बनाता
बिन पिए ही सुरूर था आ जाता
अब, दोस्तों के साथ जाम हू पीता
पर नशा नहीं करता
हां, अब मैं मोहब्बत नहीं करता
मिल जाते है यार हर मोड़ पे
बिताते है, कुछ पल माहौल में
हाल ए दिल बयां करते है
पर, दिल को अपने से जुड़ा नहीं करता
हां, अब मैं मोहब्बत नहीं करता
👍👍
बेहतरीन….