पल दो पल ही सही,
जिंदगी करीब तो लगी
वरना जिंदगी तो यू भी
तन्हा गुजारनी है
वक़्त गुजरने की आदत
ना कहीं पड़ जाए
यारो के साथ,
वक़्त बिताना जरूरी है
बिसात वैसे भी बिछी है
हार या जीत, कुछ तो होनी है
जीत में हार का नशा
हार कर जीतना भी जरूरी है
पल दो पल ही सही,
जिंदगी करीब तो लगी
वरना जिंदगी तो यू भी
तन्हा गुजारनी है
वक़्त गुजरने की आदत
ना कहीं पड़ जाए
यारो के साथ,
वक़्त बिताना जरूरी है
बिसात वैसे भी बिछी है
हार या जीत, कुछ तो होनी है
जीत में हार का नशा
हार कर जीतना भी जरूरी है