यार, तू सही है

यार, तू सही है
तुझे कोई डर नहीं है

तेरी दुनिया, हमसे अच्छी है
तेरी रूह क्यूं कि सच्ची है
तू सच बोल कर जीता है
जब मन किया, कुछ पीता है
मन मौजी है, मन मौला है
तेरा घर, अक्सर लगा रहता मेला है

यार, तू सही है
तुझे कोई डर नहीं है

तू बिंदास है
तुझे जीने की प्यास है
तू यारो का यार है
तेरे पहलू में, प्यार है
जब भी तन्हा होता हूं
बस होता तेरा इंतज़ार है
तुझे कोई फिकर नहीं है

यार, तू सही है
तुझे कोई डर नहीं है

देव

Leave a Reply