कभी आगे बढ़ने के लिए
अलग होना जरूरी होता है
कश्ती से उतरने के लिए
जमीन पे पाव, रखना होता है
बड़ो, हौसला रखो,
मिलेंगी मुश्किल राहो में
कोई दिखाएगा रंजीशे
कई थामेंगे बाहों में
बड़ो, हौसला रखो,
मिलेंगी मुश्किल राहो में
कोई दिखाएगा रंजीशे
कई थामेंगे बाहों में
देव