तुझे साथ लेकर चलूंगा
तेरा हाथ थामे रहूंगा
मुश्किलें मिलेगी पता है हमे
तुझे आगोश में समाके रखूंगा
ठोकर लगे या गिरे हम कभी
ये हाथ थामे रहेंगे सदा
पुरानी बातों को छोड़ पीछे
लिखेंगे हमेशा नई दास्ता
दिल में समा के रखूंगा तुझे
जेहन में मेरे, बस तू ही है
मोहब्बत है तुझसे, बस तुझसे है
तेरे संग चलना, ता जिंदगी मुझे
तेरे संग चलना, ता जिंदगी मुझे
देव