येलेलो, अब तो हमने
मोबाइल में, ब्यूटी मोड भी
ऑन कर दिया।
ताकि कुछ और सुंदर दिख सके।
वैसे तो लोग हमे
विश्व सुंदरी कहते है
पर कौन नारी, और सुंदर
नहीं दिखना चाहती है
चाहे गगरी छलकती जाए
पर जल, और भरना
चाहती है
किन्तु, कभी कभी
कुछ और ही हो जाता है
ब्यूटी मोड भी कन्फुसा जाता है
यही कुछ कल एक दोस्त के साथ हुआ
जब उसने, अपना फेसबुक में
नया पोस्ट किया
अब मसला ये भी है
की लोगो ने भी तारीफों के
पुल बांध दिए
हिम्मत कहा है किसी में
जो सच कहे,
अजी, अभी सांसे और बची है
पर, मेरी भी आदत,
कुछ वैसी है
दोस्त हूं ना,
बस दोस्ती का फर्ज निभा दिया
अपना निष्पक्ष व्यू, उसको दिया
पर, ऐसी बातों पे कन्याए
कहा विश्वास करती है
एफबी पर जिन्होंने, सुंदर कहा
क्या सब पागल पंती है।
और बाकी के तेवर तो बस
देखने लायक थे
चेहरे के एक्सप्रेशन से ही
हम आधे घायल थे
वक़्त रहते खिसक लिया
वरना, एक फोटो हमारी भी
आज एफबी पर होती
और कॉमेंट्स की जगह
RIP से भरी होती
देव