प्यार, क्यूं यू ही कर ले

प्यार, क्यूं यू ही कर ले
आसान नहीं है, अब दिल को लगाना
दर्द, जो मिले है, अब तक
मुश्किल है बहुत, उन्हें भूल जाना

विश्वास है टूटा, घर है छूटा
झूठा है तेरा, मुझसे दिल लगाना
तेरे सपनो में आना मेरा
सच नहीं ये अफसाना

अब, किस पर, विश्वास करे हम
अब किसको, फिर दिल में बसाए
अब क्यूं हम, दिल अपना तोड़े
अब नहीं बनाना, हमे कोई तराना

देव

Leave a Reply