तेरा अहसास है हर पल पास मेरे…

मेरी दुनिया औरो से अलग
जिसमे तेरी जुस्तजू है
तू मिले जरूरी नहीं
दिल में बस तेरी आरजू है

तेरे लिए धड़कता है ये दिल
तेरे नाम को तरसता है ये दिल
मोहब्बत है तझसे
समझता हैं ये दिल
बताने से तुझे
फिर क्यूं डरता है ये दिल

तू दूर होकर भी पास है मेरे
तेरे दर पर ख़तम होते
अरमान है मेरे
तेरा नाम आता है
हर सांस में मेरे
तू गैर सही, पर पास है मेरे

माना मुझसे तू है दूर बहुत
तेरा अहसास है हर पल पास मेरे

देव

Leave a Reply