सफ़र तो सफ़र है
लोग मिलते है हर मोड़ पर
बिछड़ने के लिए
यादों की किताब में
कुछ और पन्ने
जोड़ने के लिए
फ़ुरसत के पलो में
पड़ते रहते है बीते पलो के
किस्से कहानियां
कुछ दर्द भरे नगमे
कुछ खुशहाल अठखेलियां
यही तो है, जो तब काम आएगा
जब, तन्हा रहूंगा मैं
और यादों को साथ पाऊंगा
यादों में मिलेंगे यार अपने
यादों में देखेंगे प्यार के किस्से
यादों में जिएंगे, फिर से जिंदगी
जिंदा रहेंगे यादों में यारो की
जब नहीं रहेगी ये जिंदगी
देव