कभी वक़्त नहीं होता है कभी नहीं गुजरता है

कभी वक़्त नहीं होता है
कभी नहीं गुजरता है
जिंदगी का सिलसिला
कुछ यू ही चलता है

हंस लो हंसा लो
थोड़ा गुनगुना लो
दर्द का सिलसिला
आता जाता रहता है

कुछ पल मिले है
गुजारो यारो के साथ भी
रिश्तेदारों में तो हर पल
हिसाब चलता है

देव

Leave a Reply