उसे राज ए दिल तो बता।।

तेरी तस्वीर कुछ,
नज़रे कुछ और,
बयां करती है,
तेरे चेहरे से,
तेरी कहानी,
सुनाई देती है,

सोच ना तू जरा,
क्या हुआ कल,
तू भूल जा,
साथ है हम तेरे,
मिल जाएंगे हमसफ़र,
जरा, कदम तो बढ़ा,

खूबसूरत है अदा तेरी,
दिल अब भी मासूम है,
जिसे चाहती है तू,
उसे राज ए दिल तो बता।।

देव
Devkedilkibaat.com

Leave a Reply