एक अनजान चेहरा… Best

कुछ तो है, तेरी आंखो में,
यूं ही नहीं, तस्वीर, तेरी ली मैंने,
बात करता हूं, देख, तुझको अक्सर,
क्या हुआ, मुझको, झांका जबसे,
तेरी आंखो में,

तेरे बंद, अधरो से, तेरी, बातें सुनाई देती है,
तेरी, आंखो से, इश्क, का दरिया बहता है,
सुकुं, मिलता हैं, देख तुझको, मुझको,
धीमी सी, मुस्कुराहट तेरी, मदहोश, मुझे करती है,

अब तो, हाल ए दिल, कैसे, किसे बयां करू,
फ़ुरसत, मिलती नहीं, नज़रे, तुझसे हटाने से,
नाम तक, तेरा, ना पूछा मैंने,
यारो के बीच, पुकारता हूं, मोहब्बत तुझे।।

देव

Leave a Reply