काश, तू साथ होती

काश, तू साथ होती

ढूंढता फिरता हूं, हर चेहरे में तुझे,
तेरी तस्वीर नजरो में, लिए फिरता हूं
हर किसी में, बस एक झलक मिलती है,
सम्पूर्ण किसी में, नजर तू नहीं आती,

ख़ाक छानता हूं, जमाने की,
जमीं से समन्दर तक, ढूंढा तुझको,
जाने कहा है, जमीं तेरी,
इक मुलाक़ात का, इनाम तो दे,

छोड़ मुझको गई, जिम्मे हजार देकर,
ना सिखाया, कभी हुनर तेरा,
रात दिन, बस यही सोचता हूं,
काश, तू होती, साथ होती मेरे।।

देव

Leave a Reply