तेरा होना, काफी है,
बस, तेरा नाम काफी है,
मुझे, फक्र है तुझ पर,
तेरी परछाई , मुझसे वाकिफ है,
कहने को तो, तुझे मैं,
पिता कहता हूं,
और मेरे हर ख़्वाब,
पूरा करना, तेरी ख्वाहिश है,
तू अलग है, सबसे
मेरे लिए, बस तेरी,
पहचान काफी है,
तू बिंदास है,
तेरा, अलग अंदाज है,
तेरे हर अंदाज पर,
हां, मुझे नाज़ है,
ख्वाहिशें, हजार है मेरी,
पर, दुआ एक निकलती है,
बस, मेरे नाम में,
तेरा नाम काफी है।
देव