तेरी कहानी, तेरा चेहरा बयां करता है

तेरी कहानी, तेरा चेहरा बयां करता है
दर्द है अब भी, दिल में तेरे,
कुछ तीखा सा, नजरो में तेरी, दिखता है,

कुछ पल ही सही, जो गुजरे तेरे आस पास,
तेरी सांसों की, खुशबू से , तेरा मजमून पता चलता है,

तेरी हंसी, कहती है कुछ और,
दिखाने की कोशिश है, तेरी कुछ और,
हम भी गुजरे है, काफिरों के मोहल्ले से,
तेरे सलाम बोलने से, तेरा राज पता चलता है।

देव

Leave a Reply