ये समझाए कैसे

दर्द अपने जिगर का,
नहीं बयां कर सकते उनको
वो चाहते है दिल मेरा
नहीं से सकते, ये समझाए कैसे,

तमन्ना तो हमारी भी है,
समा जाए, आगोश में उनके,
पास होकर भी, दूर है इतने,
करीब जाए कैसे,

उजाड़ चुका है चमन मेरा,
पहले भी कई बार यारो,
तुम है बताओ, अब यू ही,
फना हो जाएं कैसे।।

देव

Leave a Reply