दिल दे देगा, वो अजनबी

सोचा ना था, मैंने कभी
दिल दे देगा, वो अजनबी,
जिसका कभी, ना था इंतेज़ार
हो जाएगा, उससे प्यार,

सोचा ना था….

सपनों आके, कहता है मुझसे
ए मेरी रानी, लग जा गले,
ढूंढा है तुझको, हर गली में,
मिल जाएगी तू, मेरी गली में,

अब ना करा, जरा इंतेज़ार
हो गया है, तुझसे प्यार
सोचा ना था….

जब से मैं उससे, मिलने लगी हूं,
मेरी धड़कने, बढ़ने लगी है,
शाम ओ सुबह, उसको ही देखू,
तस्वीर उसकी, दिल से लगी है

ना आती नींद, रातों में मेरे यार,
हो गया है, उससे प्यार
सोचा ना था….

देव

Leave a Reply