पर मोहब्बत कर लो,

नहीं चाहते हो, माना, पर मोहब्बत कर लो,
सर्द मौसम है, चलो इश्क़ कर लो,

कर रही होगी, इंतेज़ार वो भी,
जरा निकलो, उससे मिल लो,

मौसम, तू ही नहीं, बेईमान हुआ,
खुदा ने भी है, तुम्हे एक मौका दिया

कुछ तो लुत्फ, उठा लो,
वक़्त साथ में थोड़ा बिता लो,
शाम रंगीन है, थोड़ा मस्ता लो,
अकेले वो भी है, और तुम भी,
कुछ पल ही सही, साथ बिता लो।।

देव

Leave a Reply