तू परी है, मेरे आंगन में उतरी है,
तेरे आना, हमारे जीवन की,
सबसे बड़ी खुशी है,
मेरे जिगर का टुकड़ा है तू,
मेरी जान, मेरा मान है तू,
तू है तो मैं मैं हूं,
मेरी परछाई है तू,
परछाई, हां, मेरी परछाई है तू,
पर मुझसे कहीं बेहतर,
तेरे साथ चलती हूं मैं,
तुझसे लिपटकर,
तेरी हर अदा पर, हूं मैं फिदा,
दुआ है खुदा से, देखूं मैं तुझे सदा,
लोग कहते हैं, मुझे चांद,
मेरी चांदनी है तू,
तुझ पर है न्योछावर,
मेरी जां, जान मेरी है तू।।
कुछ और नहीं है, आस मुझको,
लग जाए मेरी उमर , सारी तुझको,
यूं ही रहे खिलखिलाहट, चेहरे पे तेरी,
तेरे सारे गम, मिल जाए मुझको,
और गर, देना चाहती है,
गर कुछ मुझको
कुछ हसीं मुझे भी, तू उधार दे दे,
बेइंतेहा, खुशी का उपहार दे दे,
बचपन का ये बेफिक्र, तेरा रहना,
मुझे कुछ पल ये तेरे, यार दे दे,
देव