हर बात में खुश हूं, हर हाल में खुश हूं,
जिंदगी के हर हालात में खुश हूं,
सब साथ है मेरे, उस साथ में खुश हूं,
तन्हाई का आलम क्या, खुद के साथ खुश हूं,
वो नहीं मिली, पर कहीं तो होगी,
जहा होगी, उसके हालात पे खुश हू,
मिल भी गई, और मिलती नहीं,
उसके ताउम्र इंतज़ार में खुश हूं,
कोई बात नहीं, गर वो चाहती है किसी को,
गर, वो खुश है, उसकी खुशी में खुश हूं,
बहाना तो मुझे, रोने का नहीं मिलता,
रोया गर प्यार में, यूं आंसुओ पर खुश हूं।।
देव