तहेदिल से, बेपनाह, चाहूंगा तुझे,
बस, इक बार मेरा यकीं तो कर,
हर सांस में, होगा नाम तेरा,
तू इक बार, मुझपे यकीं तो कर,
पहले भी कर चुका हूं इश्क़, किसी से
पहले भी हदें पार करी मैंने पाने को उसे,
पहले भी, सालो सांस में, आवाज थी उसकी,
फिर ना निकली कभी, जब एक बार टूटी,
हरकते मैंने करी है, बेजान जब दिल था,
तूने आकर, फिर से इसमें है जां फुकी,
अब बस तू, हां एक तू ही है, दिल में मेरे
तू इक बार, मुझपे यकीं तो कर
मानता हूं, तेरा दिल है, नाजुक बड़ा,
सालो से है, या मासूम, तन्हा पड़ा
खो चुका था, ख्वाहिशें, पाने की कभी,
आज फिर है जगा, सपनों में पड़ा,
ना रोक इसे, अब भी है वक़्त काफी,
जी ले जिंदगी, वरना बीत जाएगी जवानी,
देख कब से हूं मैं, रास्ते में तेरे खड़ा,
बस, इक बार, मुझपे तू यकीं तो कर।
देव