Happy women’s day

Happy women’s day… Dedicated to all beautiful women, who made me what I am, always encouraged, stand with me.

दर्द उसको भी होता था,
चोट लगती थी जब मुझको,
रोटी थी बैठ कर कोने में,
मेरे इम्तिहान में फैल होने पर,

हाथ उसका, हमेशा रहता था,
मेरे सिर पर, अक्सर बेबात ही,
जागती थी, रात भर वो भी,
जब सोता रहा, चैन से था मैं,

साथ खेली, साथ है वो मेरे,
बचपन नहीं भुला, हूं आज भी,
खिला निवाला, फिर खाती थी
मुझको एक पल, ना वो रुलाती थी,

छोड़ घर अपना, संग वो अाई,
जिंदगी अपनी, पल में न्योंछा दी,
रह कर खामोश, सब सहती रही,
स्वर्ग घर, रोशन जहां, बनाती रही,

हां, उसकी हंसी, मुझे हंसाती है,
पल में चिंता, वो सारी मिटाती है,
कभी गोद में मेरे सो जाती है,
कभी रख सिर गोद में, मुझे सुलाती है,

कभी मां, कभी बहन बन, लाड़ लड़ाती है,
कभी अर्धांगिनी बन, साथ निभाती है,
बेटी के रूप में, कितना खिलखिलाती है
हर रूप में तू, मेरे जीवन की बाती है।।

देव

Leave a Reply