छोटी छोटी बातों में, खुशियां ढूंढ लेना,
बस कुछ पल, गुजरने को साथ,
महफ़िलों में शामिल होना,
कुछ दूर ही सही, साथ तो होगा,
रास्ते नाप लेना,
उसके दीदार के लिए,
उसकी गली से गुजरना,
करता रहा, उसको मनाने
के जतन हजार,
और वो है, जो बस,
अपने में ही खोई रही,
वैसे तो खबर जमाने की है,
पर दिल की आवाज सुन ना सकी,
या दिल उसका, अब उसका रहा नहीं,
और ये बात, हमसे वो कह ना सकी,
देव