तेरी आंखो में बसा ये प्यार,
और हर कुछ पल में, यू आना,
मुझे बिन बताए, प्यार करके चले जाना,
और तेरा, प्यारा सा मुस्कुराना,
बस, ये ही तो, जिंदगी है,
जब नहीं है पास,
तो तेरा याद आना,
कहीं तू ना तड़पे मेरी याद में,
तुझसे कम बाते कर पाना,
सोने से पहले, तेरा चेहरा,
मेरे जेहन में आना
बस यही तो जिंदगी है,
तेरे इंतज़ार में, पलो का गिनना,
तुझे पाने को, बेसबर होना,
और मिलकर तुझसे, गले यू लगना,
तेरी बातों को, गौर से सुनना,
और बीच बीच में लव यूं पापा बोलना,
बस यही तो जिंदगी है।।
देव