बहुत प्यार किया उसको, मगर,
उसका प्यार पा ना सका, क्यूं कि,
मेरी जेब में, कुछ सिक्के कम थे,
उसके प्यार के, चर्चे बहुत थे,
हां, बस चंद सिक्के ही तो कम थे,
और भला, वो मुझे क्यूं चाहती,
उसने तो पहले भी कहा था,
उस अमीर पसंद है,
और मैं कहा जानता हूं, मतलब,
अमीरी का, तरजीह दी है प्यार को,
ना किया हिसाब मोहब्बत का,
और वैसे भी, प्यार बिकता होगा,
बाजारों में, यह तो, प्यार की कीमत,
बस प्यार से चुकाई जाती है,
प्यार के लिए, जहान क्या,
जान पल में, दे दी जाती है।।
देव