रात का आलम

आज रात का आलम भी,
कुछ और था,
ना वो, वो थी, ना मैं, मैं था,
कुछ बिखरे हुए पन्नों को,
सम्हालने में, तू भी,
और में भी, मुगशूल था।।
देव

Leave a Reply