कहते है, इश्क़ लाचार है, कमजोर नहीं

मुझे अपनी मोहब्बत पर, कोई अफसोस नहीं,
और तुझे पाने का, मुझे कोई जुनून नहीं,
गर चाहेगी मुझे तो आयेगी, इक दिन तू ही,
कहते है, इश्क़ लाचार है, कमजोर नहीं।।

देव

Leave a Reply