ना इकरार किया, ना ऐतबार किया

ना इकरार किया,
ना ऐतबार किया,
मेरे हर जवाब पर, उसने,
एक और सवाल किया,

हकीकत कहते रहे हम,
नसीहत देते रहे वो,
बस, कुछ पल बात करी,
लंबा अंतराल दिया,

गलत ना वो थी कभी, और
शायद, गलत मैं भी ना था,
दोनों ने अपनी समझ का,
ना सही इस्तेमाल किया।।

देव

Leave a Reply